4 घंटे पहले
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का बजट पेश किया। उन्होंने 38 पेज का भाषण 1 घंटे 27 मिनट में पढ़ा। उनके भाषण में इंडिया, नेशन और नेशनल का जिक्र 85 बार किया गया है। गरीब और मिडिल क्लास दो-दो बार बोला। एससी-एसटी 7 बार, ओबीसी 3 बार जबकि अल्पसंख्यक का कोई जिक्र नहीं है। नीचे स्लाइड में देखिए किन चर्चित शब्दों का इस्तेमाल कितनी बार हुआ…

बजट 2023-24 की अहम घोषणाएं और एक्सपर्ट एनालिसिस पढ़ने के लिए क्लिक कीजिए…
1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने टैक्सपेयर्स को राहत तो दी, लेकिन उनको… जो फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में नया इनकम टैक्स सिस्टम चुनेंगे। पुराना टैक्स सिस्टम लेने वाले टैक्स पेयर्स पहले जैसे ही टैक्स देते रहेंगे। टैक्सपेयर्स बजट, बता रही हैं स्वाति कुमारी
2. आने वाले दिनों में मोबाइल फोन खरीदना सस्ता हो सकता है, वहीं सोना-चांदी खरीदना महंगा। ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार ने मोबाइल फोन के कुछ पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है और सोना-चांदी पर ड्यूटी में इजाफा किया है। क्या सस्ता क्या महंगा बता रहे हैं विवेक बिंद्रा
3. ये निर्मला सीतारमण का पांचवां और मोदी सरकार का दसवां बजट है। एक घंटे 27 मिनट का भाषण। थोड़ा मुश्किल है आपके लिए इतना समय देना। 23 पॉइंट्स में पढ़िए 2023 का बजट