टोंक33 मिनट पहले

कार की टक्कर से घायल हुई सोनिया सेन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के मोर में गुरुवार को कार की टक्कर से एक युवती घायल हो गई। घटना के बाद ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया। बाद में लोगों ने घायल युवती को मालपुरा अस्पताल पहुंचाया।
टोडारायसिंह थाने के ASI शंभू सिंह ने बताया कि मोर निवासी सोनिया सेन (20) पुत्री चावंड सेन सवेरे करीब 10 बजे खेत पर जा रही थी। इसी दौरान टोडारायसिंह की ओर से आ रही कार ने तेजाजी के थान के पास पीछे से टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद घबराया ड्राइवर और कार में बैठे अन्य लोग कार को मौके पर ही छोड़कर भाग गए।
दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ लोगों ने गंभीर से घायल हुई युवती को निजी डॉक्टर को दिखाया। जहां से उसने रेफर कर दिया। बाद में लोगों की मदद से निजी वाहन से मालपुरा अस्पताल में पहुंचाया, जहां उसका इलाज करवाया। अभी तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।