कीव/मॉस्को. रूस-यूक्रेन के बीच 93 दिनों से चल रही लड़ाई का कोई नतीजा निकलता नहीं दिखाई दे रहा है. रूसी सैनिकों ने पूर्वी डोनबास पर कब्जा करने के लिए हमले तेज कर दिए हैं. यहां बीते दिन 40 शहरों पर हमले किए गए.
इधर दो हफ्ते की शांति के बाद गुरुवार को रूस ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े उत्तरपूर्वी शहर खार्किव में गोलाबारी की. इस गोलीबारी में 8 लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हो गए. मरने वालों में 5 महीने का बच्चा और उसके पिता थे, जो हमले के समय सड़क पर चल रहे थे, बच्चे की मां बुरी तरह जख्मी हो गई. ये जानकारी यूक्रेन पुलिस के प्रमुख ने फेसबुक पर लिखकर दी.
उत्तरपूर्वी शहर खार्किव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने बताया कि रॉकेट चालित ग्रेनेड लांचर और तोपखाने से आग की चपेट में आने से कई पास के क्षेत्रों में भी असर हुआ है. खार्किव के पास दरगाछी शहर में एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.
इसके साथ ही आइए जानते हैं यूक्रेन जंग के लेटेस्ट अपडेट…
रूसी सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के पूर्वी क्षेत्र में एक रेलवे स्टेशन पर हमला कर बड़ी सैन्य इकाई और उपकरणों को नष्ट कर दिया है.
यह कार्रवाई क्षेत्र में यूक्रेनी बलों की मदद के लिए पहुंची एक लड़ाकू ब्रिगेड के वहां उतरते वक्त की गई. उनका दावा है कि निप्रोव्स्के में यूक्रेनी इलेक्ट्रॉनिक खुफिया केंद्र को नष्ट करने के दौरान 11 यूक्रेनी सैनिक व उनकी मदद कर रहे 15 विदेशी विशेषज्ञ मारे गए.
उधर, रूस के राष्ट्रपति ने दक्षिणी यूक्रेन के कुछ हिस्सों में निवासियों के लिए रूसी नागरिकता को तेजी से अमल में लाने के आदेश जारी किए.
अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री हेनरी किसिंजर वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में कहा कि यूक्रेन को युद्ध रोकने के लिए कुछ जमीन दे देनी चाहिए, क्योंकि जितना युद्ध में बढ़ेगा वो उतना फंसता जाएगा. जिसका कड़े शब्दों में जवाब देते हुए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने कहा रूस को जो करना है करले यूक्रेन अपनी जमीन नहीं देने वाला है.
फिनलैंड प्रधानमंत्री सना मारिन ने गुरुवार को कीव की यात्रा के दौरान कहा कि यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस को दुनिया में अपनी स्थिति सुधारने में दशकों लगेंगे. मारिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को यूरोप के लिए एक “टर्निंग पॉइंट” बताया है.
‘हिस्ट्री एट ए टर्निंग प्वॉइंट’ समिट में राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपनी स्पीच में कहा था कि अगर दुनिया ने रूस का जवाब नहीं दिया तो एक बार फिर दुनिया में क्रूर शक्ति का राज होगा. अगर रूस युद्ध जीता तो ये समिट बेकार हो जाएगी.
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने कहा कि रूस की वायुसेना ने पिछले 24 घंटे में यूक्रेन के 48 सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही रूसी तोपखाने ने 500 यूक्रेनी ठिकानों को निशाना बनाया.
लुहांस्क प्रांत के गवर्नर सेरेही हैदाई ने कहा, रूसी सैनिक एक ही समय में सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहे हैं. उनके पास बड़ी संख्या में सैनिक और हथियार हैं. आक्रमणकारी हमारे शहरों को खत्म कर रहे हैं, चारों ओर सब कुछ नष्ट कर रहे हैं.
इस युद्ध में यूक्रेन के 4,200 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है. 5,500 से ज्यादा नागरिक घायल हैं. यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूस के 29 हजार से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं.
इस युद्ध में यूक्रेन के 4,200 से ज्यादा नागरिकों की मौत हो चुकी है. 5,500 से ज्यादा नागरिक घायल हैं. यूक्रेन का दावा है कि अब तक रूस के 29 हजार से ज्यादा सैनिक मारे जा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
प्रथम प्रकाशित : मई 27, 2022, 07:21 IST