क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार ने शेयर की 5 महीने की बेटी की तस्वीर, फैन्स ने किया ऐसा कमेंट

0
269

मेरठ। मेरठ के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार क्रिकेट की दुनिया में तो मग्न हैं लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें लोगों का ध्यान खींच रही हैं. भुवनेश्वर ने अपनी 5 महीने की बेटी के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भुवी अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। नवंबर 2021 में भुवनेश्वर एक बेटी के पिता बने। फैंस इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं और एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. खासकर मेरठ के लोग नन्ही परी को देखकर काफी खुश हैं. मेरठ के गंगानगर में रहने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की इस नन्ही परी को देख हर कोई दुआएं दे रहा है.

स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार की बेटी की तस्वीरें देख फैंस सोशल मीडिया पर खूब कमेंट कर रहे हैं. सुरेश रैना, हार्दिक पांड्या समेत अन्य क्रिकेटर भी तस्वीरों को लाइक कर कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैंस ने इसे भुवी की पत्नी नुपुर के नाम पर नुपुर पार्ट-2 बताया. कुछ ने तो बाप की तरह बेटी को भी निडर कहा। कुछ कमेंट्स में सिर्फ OMG लिखा था। भुवी के साथ बेटी की इस तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं और कमेंट के साथ फोटो को लाइक करने का सिलसिला जारी है.

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार के लिए साल 2021 भी अविस्मरणीय दुख लेकर आया है। दरअसल, 20 मई 2021 को भुवी के पिता किरणपाल सिंह की लीवर की बीमारी से मौत हो गई थी। उनके पार्थिव शरीर को गंगानगर से बुलंदशहर के लुहारली पैतृक गांव ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं परिवार के अन्य सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो गए। अब भुवी की ये बेटी घरवालों के लिए खुशी का जरिया बन गई है.

अपने शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

टैग: भुवनेश्वर कुमार, मेरठ समाचार, यूपी खबर

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here