Home Entertainment क्या Prashant Kishore की टीम से जुड़ेंगे Bhojpuri Star Ritesh Pandey? सामने...

क्या Prashant Kishore की टीम से जुड़ेंगे Bhojpuri Star Ritesh Pandey? सामने आई मुलाक़ात की तस्वीर

0
150

रितेश पांडे (Ritesh Pandey) भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhoj[uri Film Industry) के जाने-माने स्टार हैं और अपने गानों के जरिए चर्चा में रहते हैं. वे एक प्ले बैक सिंगर, मॉडल और एक्टर हैं. उन्हें भोजपुरी सिनेमा के सबसे चर्चित कलाकारों में गिना जाता है. उन्होंने अपने गायन करियर की शुरुआत एक भोजपुरी एल्बम से की, जो 2010 में रिलीज़ हुआ था. रितेश पांडे को ‘बलमा बिहार वाला 2’ (2016) और ‘तोहरे में बसेला प्राण’ (2017) जैसी फिल्मों से जबरदस्त लोकप्रियता मिली है. साथ ही उनके द्वारा गाया गया ‘Hello Kaun’ को YouTube पर 880 मिलियन से अधिक बार देखा गया और 2020 में ग्लोबल YouTube संगीत वीडियो चार्ट पर नंबर 1 पर पहुंच गया. ये अब तक का सबसे अधिक देखा जाने वाला भोजपुरी गीत बन गया है. लेकिन अब उनकी लेटेस्ट पिक्चर को देखकर लगता है कि वे प्रशांत किशोर की टीम से जुड़ने वाले हैं.

प्रशांत किशोर और रितेश पांडे को लोगों ने बताया देश का गौरव
दरअसल, हाल ही में रितेश पांडे ने अपने फेसबुक पेज एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वे इंडियन पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट और टेक्टेशियन यानि भारतीय राजनीतिक रणनीतिकार के साथ दिख रहे हैं. भोजपुरी स्टार ने प्रशांत किशोर के साथ फोटो शेयर कर लिखा, ‘मिलकर बहुत अच्छा लगा प्रशांत किशोर जी..’अभिनेता के फैंस उन्हें पॉलिटिकल स्ट्रैटेजिस्ट के साथ देखकर बहुत खुश हैं और दोनों की जोड़ी को देश का गौरव बता रहे हैं. दोनों की मुलाकात क्यों हुई और क्या इनके बीतचीत हुई, इस बारे में तो अभी कुछ नहीं पता. हालांकि, भोजपुरी के स्टार का राजनेताओं से मिलना-जुलना लगा रहता है जिनमें पवन सिंह और निरहुआ खासकर नेताओं से मिलते हैं.ritesh pandey

शिल्पी राघवानी संग रिलीज हुआ रितेश का नया गाना
बात अगर रितेश के वर्कफ्रंट को लेकर करें तो नया भोजपुरी गाना मजनुआ अपसेट रहता रिलीज हुआ था जिसमें वे शिल्पी राघवानी के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आए थे. इस गाने को रितेश ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है और इसमें छोटू रावत का म्यूजिक है. हाल ही में वे अपने परिवार के साथ श्रीराम की नगरी अयोध्या में पहुंचे थे

मालूम हो कि एक्टर दो महीने पहले ही एक बच्चे के पिता बने हैं और 14 मई को उन्होंने अपनी शादी की पहली सालगिरह (Ritesh Pandey Marriage Anniversary) सेलिब्रेट की. ऐसे में उनके सभी पारिवारिक कार्यक्रम कुशल-मंगल निपट गए, जिसके बाद उन्होंने अयोध्या में सियाराम जी के दर्शन किए और तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया.

Tags: Bhojpuri, Prashant Kishor, Ritesh pandey

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d