हाइलाइट्स
रूस-यूक्रेन में समझौते की कोशिश कर चुके इजरायल के पूर्व PM नफ्ताली बेनेट ने वड़ा दावा किया है.
नफ्ताली ने पुतिन से पूछा था कि क्या आप जेलेंस्की को मार देंगे.
एक इंटरव्यू में नफ्ताली ने इस बात का खुलासा किया है.
नई दिल्ली. रूस युक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को इस महीने 24 फरवरी को पूरे एक साल हो जाएंगे. साथ ही इसके खत्म होने का आसार भी फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. इधर यूक्रेन (Ukraine) को युद्ध के मैदान में डटे रहने के लिए पश्चिमी देश भारी हथियार दे रहे हैं. वहीं रूस (Russia) ने भी अपने हमले तेज कर दिए हैं. भीषण युद्ध के बीच अब इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (Naftali Bennett) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार जब नफ्ताली पिछले मार्च में पुतिन से मिले थे तो उन्होंने उनसे पूछा था कि क्या उनका यूक्रेनी राष्ट्रपति को मारने का इरादा है. इस पर पुतिन ने उनसे यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) को नहीं मारने का वादा किया. बता दें कि इससे पहले खुद जेलेंस्की यह बात कह चुके हैं कि रूस उनकी हत्या करना चाहता है.
दरअसल नफ्ताली बेनेट को पुतिन ने यह वादा युद्ध के शुरुआती दिनों में किया था जब वह मध्यस्थता के प्रयास के लिए रूस गए थे. एक इंटरव्यू में नफ्ताली ने कहा, ‘मैंने पूछा, क्या आप ज़ेलेंस्की को मारने की योजना बना रहे हैं?’ तो उन्होंने कहा था कि ‘मैं ज़ेलेंस्की को नहीं मारूंगा. फिर मैंने उनसे कहा ‘मुझे यह समझना होगा कि आप मुझे अपना वचन दे रहे हो कि आप ज़ेलेंस्की को नहीं मारोगे.’ उन्होंने कहा ‘मैं ज़ेलेंस्की को मारने नहीं जा रहा हूं.’
जेलेंस्की को बताई थी नफ्ताली ने यह बात
4 घंटे के इस इंटरव्यू को नफ्ताली ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पुतिन के साथ बैठक के बाद उन्होंने जेलेंस्की को फोन कर इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि मैंने उसे फोन कर कहा सुनो मैं एक बैठक से बाहर आया, वह तुम्हें मारने नहीं जा रहा है. इस पर उन्होंने पूछा क्या आप निश्चित हैं? तो मैंने कहा 100 प्रतिशत वह तुम्हें नहीं मारेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 08:00 IST