कोल्डड्रिंक के पैसे मांगने पर दरोगा ने सिपाहियों से युवक को पीटवाया था, SSP ने सस्पेंड कर शुरू कराई विभागीय जांच | On asking for cold drink money, the young man was beaten up by the soldiers, the SSP suspended and started a departmental inquiry

0
142

गोरखपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने युवक की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को मंगलवार की देर रात सस्पेंड कर दिया। - Dainik Bhaskar

एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने युवक की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को मंगलवार की देर रात सस्पेंड कर दिया।

गोरखपुर के एसएसपी डॉ विपिन तांडा ने मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे खोराबार के दरोगा राधेश्याम सेहरा, सिपाही धीरज, अजय, गुलशन और नादिर अली को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करा दी है। दरअसल मंगलवार को पुलिसकर्मियों की गुंडागर्डी सामने आई थी। दरोगा से कोल्डड्रिंक के पैसे मांगने पर पुलिसकर्मियों ने उसकी इस तरह पिटाई की थी कि उसका सिर फट गया था।

थाने से भी भगा दिया गया था
युवक ने थाने पर तहरीर दी लेकिन वहां मौजूद एक अन्य दरोगा ने तहरीर को काट पीटकर वापस कर दिया। साथ गए बगहिया निवासी अशोक नाम के युवक को थाने पर बैठा लिया। कुछ देर बाद दोनों युवकों को तहरीर वापस देकर थाने से खदेड़ दिया था और मुलाहिला तक नहीं कराया। जिसके बाद युवक ने एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई और एसएसपी के सीयूजी नंबर पर व्हाटसएप के जरिए तहरीर ​भेजा था। उधर खबर सामने आने के बाद दैनिक भास्कर एप ने खबर को प्रमुखता से चलाया था। जिसका असर यह हुआ कि एसएसपी ने देर रात आरोपी दरोगा और चारों पुलिसकर्मियों को कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता, अनुशासनहीनता और स्वेच्छाचारिता बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया।

गोरखपुर के खोराबार के विनोद वन में कोल्डड्रिंक के पैसे मांगने पर दरोगा व उसके साथ के सिपाहियों ने दुकानदार धीरज की पिटाई कर सिर फोड़ दिया था।

गोरखपुर के खोराबार के विनोद वन में कोल्डड्रिंक के पैसे मांगने पर दरोगा व उसके साथ के सिपाहियों ने दुकानदार धीरज की पिटाई कर सिर फोड़ दिया था।

यह हुई थी घटना
खोराबार इलाके के विनोद वन पार्क में कैंटीन चलाने वाले दुकानदार मथुरवा गांव का धीरज वन विभाग द्वारा आवंटित कैंटीन चलाता है। आरोप है कि सोमवार की सुबह 10.30 बजे थाने के एक दरोगा राधेश्याम सेहरा उसके कैंटीन पर पहुंचे। दरोगा ने दुकानदार से कोल्ड ड्रिंक ली और बैठकर पी लिए। जब दरोगा जाने लगे तो दुकानदार ने उनसे कोल्ड ड्रिंक का पैसा मांग लिया। यह बात दरोगा को पूरी तरह नागवार लगी।

आरोप है कि दरोगा ने पैसा तो नहीं दिया बल्कि दुकानदार को देख लेने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित के मुताबिक इसके बाद शाम करीब 5 बजे थाने के चार सिपाही गुलशन,धीरज, अजय, नादिर उसकी कैंटीन पहुंचे। आरोप है की सिपाही दुकानदार पर गलत आरोप लगा कर पैसा मांगने लगे और विरोध करने पर उसे लात मुक्का और लाठी से बुरी तरह पीट दिया। जिसमें उसका सिर भी फट गया और शरीर पर गंभीर चोटें भी आईं।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here