सीहोर6 घंटे पहले
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर में कोरकु समाज की धर्मशाला का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरकु समाज के लोग बहुत ही मेहनती और ईमानदार हैं। उनकी समाज में अलग पहचान है। कोरकु समाज के विकास और कल्याण के लिए हर संभव काम किया जाएगा। चौहान ने कहा कि कोरकु समाज के बच्चों की पढ़ाई, रोजगार और तरक्की के अवसर उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंत्री श्री चौहान ने कोरकु समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की सहयोग राशि का चैक भी प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने सलकनपुर में कहा कि एक गाय के गोबर और गोमूत्र से 30 एकड़ की जमीन में प्राकृतिक खेती की जा सकती है। जो प्राकृतिक खेती के लिए एक गाय खरीद कर उसका रजिस्ट्रेशन करवाएगा। उसे ₹900 महीने गाय के पालन पोषण के लिए दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सपत्नीक सलकनपुर पहुंचकर देवीधाम सलकनपुर में दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने देवी विजयासन की पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की शांति औऱ सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।