Home Madhya Pradesh कोरकु समाज के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ;...

कोरकु समाज के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ; मुख्यमंत्री चौहान | Every effort will be made for the welfare of Korku society; Chief Minister Chouhan

0
194

सीहोर6 घंटे पहले

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सलकनपुर में कोरकु समाज की धर्मशाला का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरकु समाज के लोग बहुत ही मेहनती और ईमानदार हैं। उनकी समाज में अलग पहचान है। कोरकु समाज के विकास और कल्याण के लिए हर संभव काम किया जाएगा। चौहान ने कहा कि कोरकु समाज के बच्चों की पढ़ाई, रोजगार और तरक्की के अवसर उपलब्ध कराने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंत्री श्री चौहान ने कोरकु समाज की धर्मशाला के निर्माण के लिए 4 लाख रुपये की सहयोग राशि का चैक भी प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने सलकनपुर में कहा कि एक गाय के गोबर और गोमूत्र से 30 एकड़ की जमीन में प्राकृतिक खेती की जा सकती है। जो प्राकृतिक खेती के लिए एक गाय खरीद कर उसका रजिस्ट्रेशन करवाएगा। उसे ₹900 महीने गाय के पालन पोषण के लिए दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने सपत्नीक सलकनपुर पहुंचकर देवीधाम सलकनपुर में दर्शन किए। इसके साथ ही उन्होंने देवी विजयासन की पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेश की शांति औऱ सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

खबरें और भी हैं…

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

%d