किम कर्दाशियां के एक्स-हसबैंड रैपर कान्ये वेस्ट ने ट्विटर पर की वापसी, किया ट्वीट- ‘टेस्टिंग-टेस्टिंग’

0
63

मुंबईः सुपर मॉडल और फेमस अमेरिकी टीवी पर्सनैलिटी किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) के पूर्व पति और हॉलीवुड के जाने माने रैपर कान्ये वेस्ट (Kanye West) ने भी आखिरकार ट्विटर पर वापसी कर ली है. रैपर की आधिकारिक तौर पर ट्विटर पर वापसी हो गई है. एसशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को ‘डोंडा’ कलाकार ने 4 नवंबर के बाद से अपना पहला ट्वीट किया, जिसके कुछ दिनों बाद यह बताया गया कि एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद उनका अकाउंट बहाल कर दिया गया है.

45 वर्षीय यीजी डिजाइनर ने अपने 31.9 मिलियन फॉलोअर्स को लिखा, “टेस्टिंग टेस्टिंग, देखें कि क्या मेरा ट्विटर अनब्लॉक है.” घंटों बाद, उन्होंने एक अलग ट्वीट में कहा, “शालोम.” प्लेटफॉर्म पर कान्ये वेस्ट की वापसी के बाद यूजर्स ने भी हैरानी जाहिर की है. कान्ये का ट्विटर अकाउंट बहाल होने पर इंटरनेट यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली.

बता दें, कुछ अपतिजनक टिप्पणी केबाद कान्ये के ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था. ऐप ने हिप-हॉप स्टार/डिजाइनर के प्रतिबंध के कारण के रूप में ट्विटर की नीतियों का उल्लंघन का हवाला दिया. कान्ये वेस्ट के अलावा एलन मस्क ने शनिवार को डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट फिर से बहाल कर दिया.

Tags: Entertainment, Hollywood, Hollywood stars

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here