फरीदाबाद8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में स्टैंड अप अगेंस्ट स्ट्रीट हरैसमेंट ऑफ वीमेन विषय पर कार्यशाला का हुआ आयोजन।
एनआईटी स्थित डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के वीमेन सेल एंड यूथ क्लब ने ब्रेकथ्रू आर्गेनाइजेशन व हरियाणा पुलिस के सहयोग से स्टैंड अप अगेंस्ट स्ट्रीट हरासमेंट ऑफ़ वीमेन विषय पर कार्यशाला का आयोजन करवाया कार्यशाला में छात्र-छात्राओं के दैनिक जीवन में होने वाली स्ट्रीट हरासमेंट से निपटने के तौर-तरीकों से अवगत कराया गया।ब्रेकथ्रू आर्गेनाइजेशन, इस विषय पर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए देश भर के विभिन्न महाविद्यालयों में कार्यशालाओं का आयोजन कर रही है। आर्गेनाइजेशन की तरफ से कृतिका व सलमान ने विषय विशेषज्ञ के रूप में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया।
विशेषज्ञों ने कहा कि कॉलेज गोइंग विद्यार्थियों को कहीं-ना-कहीं हरासमेंट का सामना करना पड़ता है। हममें से ज्यादातर लोग इन समस्याओं का मुकाबला करने की बजाय अपनी सुरक्षा की चिंता की वजह से आवाज भी नहीं उठाते। उन्होंने बताया कि इसके लिए हमें 5-डी तकनीक को अपनाना होगा। 5-डी तकनीक के रूप में डिस्ट्रैक्ट, डेलिगेट, डॉक्यूमेंट, डिले और डायरेक्ट को बताया। इन सभी तकनीक को समझाने के लिए संबंधित वीडियो फिल्में भी दिखाई गईं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सविता भगत ने कहा कि केवल महिलाएं ही नहीं, सभी वर्गों से संबंधित लोग इस लैंगिक हिंसा के शिकार होते हैं। जरूरत है तो हमें सिर्फ इस विषय पर संवेदनशील होने की। इस कार्यशाला में डॉ. अर्चना भाटिया, डॉ. अंजू गुप्ता, डॉ. ललिता ढींगरा, डॉ. सोनिया भाटिया, डॉ. सुमन तनेजा समेत अन्य शिक्षिक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।