काइली जेनर को मिल गया नया प्यार, सबके सामने बॉयफ्रेंड संग किया लिप लॉक, वायरल हुआ KISS वीडियो

0
16

नई दिल्ली. दुनियाभर में मशहूर मॉडल काइली जेनर (Kylie Jenner) ने हॉलीवुड एक्टर Timothee Chalamet के साथ अपने रिश्ते पर आखिरकार मुहर लगा दी है. दोनों के रिलेशनशिप को लेकर काफी समय से खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन कपल ने खुल्लम खुल्ला एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया है. काइली और Timothee का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो हा रहा है, जिसमें दोनों एक-दूजे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं.

दरअसल, काइली और Timothee पॉपुलर सिंगर बेयोंसे के लॉस एंजिल्स में आयोजित एक कॉन्सर्ट में शरीक हुए थे. इस इवेंट में कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं. म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान काइली और Timothee ने जमकर लिप लॉक किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर छा गया है. रिलेशनशिप की अफवाहों के बीच काइली और Timothee पहली बार बेयोंसे के म्यूजिक इवेंट में नजर आए थे और दोनों ने एक-दूजे को किस करते हुए अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है.

इंटरनेट पर वायरल हुए काइली के किस वीडियो और फोटोज़
एक्टर Timothee Chalamet और काइली जेनर के किस करने की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि काइली और Timothee बेयोंसे के कॉन्सर्ट में वीआईपी सेक्शन में नजर आ रहे हैं. दोनों गाने सुनते हुए झूम रहे हैं. इसके बाद दोनों काफी क्लोज आ जाते हैं और फिर एक-दूसरे को किस करते लगते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काइली और Timothee पिछले कुछ महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों साथ कभी स्पॉट नहीं हुए. ये पहली बार है जब दोनों साथ में दिखे हैं. साल 2023 के अप्रैल में दोनों की डेटिंग की खबरें पहली बार सामने आई थीं.

(फोटो साभार: सोशल मीडिया)

ट्रैविस स्कॉट संग रिलेशनशिप में थीं काइली जेनर
बता दें कि Timothee Chalamet से पहले काइली जेनर अमेरिकन सिंगर-रैपर ट्रैविस स्कॉट के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों के दो बच्चे हैं. बेटी स्टोर्मी 5 साल की हैं, तो उनके बेटे नाम Aire है, जिनकी उम्र एक साल है. पिछले साल ही उन्होंने बेटे को जन्म दिया था. काइली जेनर महज 20 साल की उम्र में मां बन गई थीं. हालांकि, ट्रैविस स्कॉट के साथ काइली का रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और फिर दोनों ने अपने-अपने रास्ते अलग कर लिए.

Tags: Entertainment news., Hollywood stars

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here