सीतापुर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सीतापुर में कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते डीएम अनुज सिंह
सीतापुर में जिलाधिकारी अनुज सिंह ने आज कलेक्ट्रेट का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं। डीएम ने आज नजारत अनुभाग,स्थापना अनुभाग,संग्रह अनुभाग,भूलेख अनुभाग,सीलिंग अनुभाग,अभिलेखागार न्याय,स्थानीय निकाय,राजस्व अभिलेखागार,मालखाना सहित अन्य कई पटलों का निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान सभी दस्तावेजों को गहनतापूर्वक देखा और समस्त दस्तावेज अद्यतन किये जाने के भी निर्देश दिये है। स्वच्छता व्यवस्था एवं अभिलेखों रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाये। संयुक्त कार्यालय के पटलों का भी जिलाधिकारी ने एक-एक करके निरीक्षण किया। उन्होंने रिकार्ड अद्यतन कराते हुये व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिये।
लंबित प्रकरणों का हो जल्द निस्तारण
जिलाधिकारी ने कर्मचारियों की सेवापुस्तिकाओं को बारीकी से जांच पड़ताल करते हुये अवलोकित कराने के भी निर्देश दिये है। अभिलेखागार की फाईलों का बेहतर रख-रखाव सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने बेहतर स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त रिकार्ड का एक मास्टर रजिस्टर तैयार किया जाये, जिसमें सभी संबंधित अभिलेखों का विवरण दर्ज कराया जाये। उन्होंने नोटिस बोर्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुये कहा कि अद्यतन आदेशों/नोटिसों के अतिरिक्त चस्पा कालातीत आदेशों/नोटिसों को बोर्ड से हटवाया जाये।
अभिलेखों को रखे दुरुस्त– डीएम
समस्त अभिलेखों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। जिला निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं को देखकर आवश्यक निर्देश दिये। इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।