कर्मचारी पर पैसे चुराने का आरोप, दक्षिण दिल्ली का रहने वाला नीरज, FIR दर्ज आरोपी फरार | Una News: South Delhi Resident Neeraj Alleged for Thievery of 6.74 Lakh from Company Office

0
50

ऊना4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल के ऊना जिले के हरोली में खुली एक कंपनी के दफ्तर से 6.74 लाख रुपये से अधिक चोरी हुए हैं। आरोप इसी कंपनी के एक कर्मचारी पर लगे हैं, जो दक्षिण दिल्ली निवासीपुरी का रहने वाला है और फरार बताया जा रहा है।

आकाशदीप निवासी पालकवाह ने हरोली थाना में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। IPC की धारा 381 के तहत केस रजिस्टर्ड किया गया है।

SP अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, वह गोयल फूड वॉल्ड कंपनी हरोली में कार्यरत है। उन्होंने अपने दफतर में 6,74,820 रुपये रखे थे, जिन्हें नीरज शर्मा चुरा कर भाग गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here