करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता की ‘उम्र’ पर ट्रोल्स ने किया कमेंट, एक्ट्रेस ने किया बोलना बंद

0
117

मुंबई: करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा एक-दूसरे के लिए स्टैंड लेने से कभी नहीं कतराती हैं। ये तीनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और साथ में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में तीनों को करण जौहर के 50वें बर्थडे बैश में भी साथ देखा गया था। अमृता अरोड़ा ने भी करीना और मलाइका के साथ इस पार्टी से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें तीनों अपने स्टाइलिश आउटफिट्स फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने इस फोटो के साथ करीना, मलाइका और अमृता को ‘उम्र शर्म’ करने की कोशिश की, जिस पर अमृता अरोड़ा ने नाराजगी जताई है।

दरअसल, अमृता ने जो तस्वीर शेयर की थी, उस पर एक यूजर ने मलाइका, करीना और अमृता को ‘3 ओल्डीज’ कहकर ट्रोल करने की कोशिश की, जिस पर अमृता अरोड़ा ने भी रिएक्ट किया है। अमृता ने इस कमेंट का स्क्रीनशॉट अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और यूजर को जमकर खरी खोटी भी सुनाई है.

अमृता अरोड़ा ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- ‘मैं हमेशा कमेंट्स में यही देखती हूं। जब भी मैं जांचता हूं, यह सबसे ऊपर होता है। तो यहाँ वृद्ध कहने का अर्थ है अपमान करना। लेकिन, मेरे लिए यह सिर्फ एक शब्द है, जिसका मतलब होता है बुढ़ापा। हाँ, हम बड़े हो गए हैं। लेकिन, आप नामहीन, मासूम, युवा और कम समझे हुए हैं। तुम यह सब क्यों करते हो?’

करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करीना कपूर की उम्र शर्मसार, मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोल,

अमृता अरोड़ा ने ट्रोल का जवाब दिया। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम @kareenakapoorkhan)

एक अन्य पोस्ट में अमृता ने लिखा- ‘मेरे वजन बढ़ने पर कई लोगों ने कमेंट किया है। लेकिन, यह मेरा वजन है और मुझे यह पसंद है। मेरा वजन मेरी समस्या है। आजकल सब कुछ एक समस्या बनता जा रहा है। तो चलिए यही करते रहते हैं, अब मैं नाम से लिखूंगा। ठीक।’ अमृता के इस पोस्ट को करीना कपूर खान ने भी शेयर किया है और अमृता का सपोर्ट किया है.

करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा, करीना कपूर की उम्र शर्मसार, मलाइका अरोड़ा हुईं ट्रोल,

फैट शेम होने पर अमृता अरोड़ा का पोस्ट। (फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम: @kareenakapoorkhan)

मलाइका ने बहन अमृता का पोस्ट भी शेयर किया है। अपनी बहन को फैट शेम करने पर मलाइका लिखती हैं- ‘आखिरकार तुमने कहा दीदी… तुम जैसी हो अच्छी हो और किसी को फैट शेम करना बहुत गलत है।’ आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा करीना कपूर खान की काफी अच्छी दोस्त हैं। करीना-करिश्मा के साथ अरोड़ा सिस्टर्स की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। चारों को अक्सर अपनी गर्ल गैंग के साथ पार्टी करते देखा जाता है।

टैग: करीना कपूर, करीना कपूर खान, मलाइका अरोड़ा

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here