करण जौहर (Karan Johar) ने अपना 50वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया. इस मौके पर करण जौहर ने एक ग्रैंड पार्टी का आयोजन भी किया था. पार्टी यश राज स्टूडियो में हुई, जहां बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए. इस पार्टी में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान, सलमान खान, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शनाया कपूर, मनीष मल्होत्रा, मनीष पॉल, प्रीति जिंटा, विजय देवरकोंडा, रवीना टंडन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, श्वेता बच्चन सहित लगभग मशहूर सितारे शामिल हुए.
वहीं, आज पूरे दिन करण जौहर के बर्थडे पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे. इन्हीं वायरल वीडियोज से हम आपके लिए 10 ऐसे वीडियोज लेकर आए हैं, जिन्हें देखने के बाद आपका दिल खुश हो जाएगा. इन वीडियोज में बर्थडे पार्टी का पूरा नजारा आपको देखने को मिल जाएगा, तो आइए और देखिए ये 10 वायरल वीडियोज-
Karan johar ka birthday ho aur ye dance na ho… Ye kaise ho sakta hai #KaranJohar don’t miss @RanveerOfficial and #RanbirKapoor with Dhapli #KaranJoharBirthday pic.twitter.com/nYcoSd57yP
— Deepika Sharma (@IamDpika) May 26, 2022
बता दें, करण जौहर ने अपने जन्मदिन के दिन एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को एक सरप्राइज देते हुए बताया है कि वह एक एक्शन फिल्म पर काम कर रहे हैं जो जल्द ही रिलीज हो जाएगी. करण जौहर ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘सभी को मेरा हेलो और नमस्कार! ये नोट मेरे लिए एक एक्ससिटेमेंट और रिफ्लेक्शन दोनों के साथ है. आज मैं 50 का हो चला हूं. ये मेरी जिंदगी का ऐसा मोड़ है, जहां मैं आज भी अपने आपको युवा ही समझता हूं.’
करण ने अपने इस पोस्ट में आगे लिखा, ‘कुछ लोग इससे मिड लाइफ क्राइसेस समझते हैं, लेकिन मैं गर्व से कहना चाहता हूं कि मैं बिना किसी माफी के जिंदगी को भरपूर एन्जॉय कर रहा हूं. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. मैं पिछले 27 सालों में बॉलीवुड से जुड़ा रहा हूं और मेरी लाइफ का ये बेस्ट एक्सपीरियंस भी रहा है. मैं अपने अंदर एक एक बात हमेशा नोटिस करता हूं और वो है फिल्ममेकिंग. पिछले समय से फिल्मों को लेकर में मैंने एक लम्बा गैप लिया है, लेकिन आज इस स्पेशल दिन पर मैं अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर रहा हूं. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ 10 फरवरी, 2023 में रिलीज होगी. अप्रैल 2023 में मैं अपनी अगली एक्शन डायरेक्टोरियल फिल्म की शूटिंग शुरू करूंगा. आप सभी की ब्लैसिंग्स और प्यार की जरूरत है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Karan johar
FIRST PUBLISHED : May 26, 2022, 21:00 IST