मुंबई: करण जौहर की बर्थडे पार्टी को लेकर चर्चा है कि वह कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। फिल्म निर्माता ने 26 मई को अपना 50वां जन्मदिन (करण जौहर का 50वां जन्मदिन) मनाया, वह भी बेहद धमाकेदार अंदाज में। करण जौहर की पार्टी में इंडस्ट्री के तमाम बड़े सेलेब्स शामिल हुए. शाहरुख खान, सलमान खान से लेकर रानी मुखर्जी, काजोल, गौरी खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर सभी इस पार्टी का हिस्सा थे। माधुरी दीक्षित भी पति डॉ राम नाइन के साथ करण जौहर की पार्टी में पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने सह-कलाकारों शाहरुख खान और सलमान खान के साथ तस्वीरें भी लीं।
करण जौहर की पार्टी में पहुंची माधुरी दीक्षित ने सलमान खान, शाहरुख खान और गौरी खान के साथ अपनी फोटो क्लिक कराई. वहीं राम नाइन सेल्फी लेते नजर आए। फोटो को देखकर माधुरी के फैंस काफी खुश हैं. काफी समय बाद शाहरुख-सलमान भी एक ही फ्रेम में पोज देते नजर आए, जिससे इन दोनों सुपरस्टार्स के फैंस काफी खुश हुए और यह बात फोटो पर आ रहे कमेंट्स से साफ नजर आ रहा है.
इस दौरान माधुरी दीक्षित ने ब्लैक बुल स्लीव शर्ट और शिमरी ट्राउजर पहना था। वहीं राम नाइन भी ब्लैक ब्लेजर में नजर आए। वहीं सलमान और शाहरुख भी ब्लैक आउटफिट में नजर आए। वहीं गौरी खान गोल्डन कलर की ड्रेस में नजर आईं. माधुरी दीक्षित की यह ग्रुप सेल्फी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘कल रात की बात करने के लिए काफी है, है ना?’

शाहरुख, सलमान, गौरी और पति राम नाइन के साथ माधुरी दीक्षित। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम: माधुरीदीक्षितने
)
शाहरुख, सलमान और माधुरी दीक्षित को एक साथ एक फ्रेम में देख यूजर्स जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे हैं। जहां कई लोगों को यह तिकड़ी पसंद आ रही है वहीं कुछ ने इच्छा जतानी शुरू कर दी है कि एक बार फिर वे माधुरी-सलमान या माधुरी शाहरू को सपोर्ट कर सकते हैं. यूजर्स रोते हुए इमोजी के साथ इस फोटो पर फनी रिएक्शन भी दे रहे हैं और 90 के दशक को याद कर इमोशनल हो रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले हिंदी न्यूज़18 हिंदी में पढ़ें | आज की ताजा खबरें, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी समाचार वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: माधुरी दिक्षित, सलमान खान, शाहरुख खान
प्रथम प्रकाशित : 27 मई 2022, 23:53 IST