कपूर खानदान के दामाद बनने वाले थे अजय देवगन? जानें शादी की रूमर्स पर क्या बोली थीं करिश्मा कपूर

0
173

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) और अजय देवगन (Ajay Devgn) ने 1990 के दशक में कई फिल्मों में साथ काम किया था. दोनों ने ‘जिगर’, ‘सुहाग’, ‘शक्तिमान’ समेत कई बैक टू बैक हिट फिल्में दी थीं. दर्शक भी उन्हें साथ में देखना पसंद करते थे. दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी बन गए थे, लेकिन जल्द ही मीडिया में दोनों की शादी के चर्चे भी शुरू हो गए. उस समय कहा जाने लगा था कि जल्द ही अजय देवगन कपूर परिवार के दामाद बनने वाले हैं.

आखिरकार, इस अफवाहों पर विराम लगाने के लिए खुद करिश्मा कपूर को आगे आकर सफाई देनी पड़ी थी. दरअसल, एक इंटरव्यू में जब करिश्मा कपूर से उनकी और अजय देवगन की शादी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने सफाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तब करिश्मा कपूर कहा था कि वो और अजय देवगन सिर्फ दोस्त हैं. अजय देवगन करिश्मा कपूर के लिए क्या महसूस करते थे उन्होंने ये कभी करिश्मा कपूर को नहीं बताया, लेकिन करिश्मा ने ये जरूर साफ कर दिया था कि दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता नहीं संभव है.

हम सिर्फ अच्छे दोस्त
करिश्मा कपूर ने कहा था कि कई फिल्में साथ में करने के बाद भी वो खुद को अभी बच्ची समझती हैं. इसलिए कोई कैसे ये उम्मीद कर सकता है वो शादी करेंगी. ये उनकी समझ से परे और फनी भी उस समय लगता था. आपको बता दें कि अजय देवगन और करिश्मा कपूर हमेशा से अच्छे दोस्त हैं. अजय देवगन के लिंक अप की अफवाहें रवीना टंडन करिश्मा कपूर के अलावा रवीना टंडन के साथ भी खूब जुड़ी थीं.

when rumors started that ajay devgn is going to marry karishma kapoor

अजय देवगन के लिंक अप की अफवाहें करिश्मा कपूर के अलावा रवीना टंडन के साथ भी खूब जुड़ी थीं. (फाइल फोटो)

क्या रिलेशनशिप में थे अजय देवगन-करिश्मा?
एक दौर ऐसा भी आया था जब रवीना टंडन और अजय देवगन एक दूसरे के खिलाफ इंटरव्यू में जमकर बोलते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रवीना टंडन ने अजय देवगन के बारे में कहा था कि वो पहले उन्हें डेट कर रहे थे, लेकिन करिश्मा कपूर के लिए उन्होंने रवीना टंडन से ब्रेकअप कर लिया था. खास बात ये है कि उस वक्त अजय देवगन की करिश्मा कपूर के साथ जोड़ी हिट थी.

रवीना ने निकाली थी भड़ास!
रवीना टंडन ने यहां तक कहा था कि अजय देवगन ने कई फिल्मों से उन्हें निकलवा दिया और फिल्में करिश्मा कपूर के खाते में चली गईं. अजय देवगन ने भी 1994 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन को झूठी तक कह दिया था. उन्होंने तब यह तक कह डाला की रवीना को एक मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए.

Tags: Ajay Devgn, Karishma Kapoor

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here