एयरपोर्ट पर नजर आया विक्की कौशल-कैटरीना कैफ का रोमांटिक अवतार, कुछ इस तरह दिखीं जोड़ी

0
134

नयी दिल्ली: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिश्ते का पता भी किसी को नहीं था और अचानक इस कपल की शादी (Vicky Kaushal कैटरीना कैफ वेडिंग) ने फैंस को हैरान कर दिया. शादी के बाद से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जब भी साथ नजर आते हैं तो दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक होती है। दोनों की तस्वीरें और वीडियो उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. विक्की कौशल और कैटरीना कैफ को मुंबई एयरपोर्ट पर पपराज़ी द्वारा एक साथ देखा गया।

दोनों को मुंबई के डिपार्चर गेट पर एक साथ देखा गया। खास बात यह रही कि दोनों एक बार फिर कपल गोल देते नजर आए। विक्की कौशल और कटरीना कैफ वे एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए परफेक्ट कपल की तरह लग रहे थे। इस दौरान विक्की कौशल और कैटरीना कैफ एक दूसरे के लिए बने हुए दिख रहे थे। दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं. इसमें विक्की कौशल और कैटरीना का एयरपोर्ट लुक भी देखने लायक है।

कैजुअल लुक में नजर आईं कैटरीना
विक्की कौशल ने जहां हुडी और ट्राउजर पहना हुआ था, वहीं कैटरीना कैफ ने ब्लैक ट्राउजर के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक जैकेट पहनी हुई थी। हाई पोनी के साथ ब्लैक सनग्लासेज में कैटरीना कैफ का कैजुअल लुक काफी इंप्रेसिव लग रहा था। विक्की कौशल ने जिस तरह से कैटरीना कैफ का हाथ थाम रखा था, उससे साफ दिख रहा था कि विक्की अपनी लेडी लव के लिए कितने प्रोटेक्टिव हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बीच का प्यार फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

फैन्स ने लूटा प्यार
अब फैन्स भी इस वीडियो को देखने के बाद अपने चहेते सितारों पर प्यार बरसा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- बॉलीवुड में इनकी केमिस्ट्री सबसे रियल लगती है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- किसी की नजर न लगे. एक सोशल मीडिया यूजर ने विक्की-कैटरीना को क्यूट कपल भी बताया है. एक अन्य यूजर ने लिखा है- कैटरीना कैफ चांद से भी ज्यादा चमक रही हैं।

9 दिसंबर को हुई थी शादी
आपको बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को परिवार और दोस्तों के बीच शादी की थी। दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही थीं। शादी के बाद कई बार इन कपल्स ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं।

टैग: कटरीना कैफ, विक्की कौशल

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here