एक मेजर जिसने 44 फिल्मों में किया था काम, 50 जर्मन सैनिकों को उतार दिया था मौत के घाट, 1 आदत ने बना दिया कंगाल

0
49

03

ऑडी मर्फी के जन्म के कुछ साल बाद उनके पिता परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे. उन्होंने आर्थिक तंगी की वजह से सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई की और रुई बेचने का काम करने लगे. इस दौरान, उन्होंने राइफल चलाना भी सीखा. मां के गुजरने के बाद उनकी जिम्मेदारी और परेशानी काफी बढ़ गई. उन्होंने किराना शॉप और रेडियो में काम किया, पर उनका सपना सैनिक बनना था. जर्मनी ने जब 1941 में पर्ल हार्बर पर अटैक किया, तब ऑडी मर्फी अमेरिकी सेना में भर्ती होने की कोशिश करने लगे, पर छोटे कद, कम वजन और उम्र की वजह से उन्हें नहीं चुना गया. वे सिर्फ 5.5 फुट के थे. (फोटो साभार: Instagram@hollywoodmuseum)

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here