बॉलीवुड में कई ऐसे कपल हैं, जिसकी शादी को लेकर जबरदस्त बज बना. लंबे समय से एक-दूसरे को प्यार में डूबे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) भी उन्हीं कपल में से एक हैं, जिसकी शादी को लेकर कई बार चर्चाएं हुईं. फाइनली लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अब दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में बंधने जा रहे हैं. शादी से पहले होने वाली हल्दी के साथ रस्में शुरू हो गई हैं. पहले कई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया कि दोनों मराठी रीति-रिवाज से शादी करेंगे, लेकिन अब दोनों की शादी (Farhan Akhtar-Shibani Dandekar Wedding) को लेकर एक नई जानकारी सामने आ रही है.