उन्नाव में जमीन पर अवैध कब्जा का करने का आरोप, पीड़िता ने की थी आत्मदाह की कोशिश | Accused of illegal occupation of land in Unnao, the victim tried to immolate herself

0
132

उन्नाव12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव में सपा के जिला महासचिव सहित तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सपा नेता पर गंगाघाट क्षेत्र की रहने वाले एक महिला ने जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। वहीं मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह की कोशिश की थी।

लखनऊ में आत्मदाह की जानकारी होते ही उन्नाव पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। सोमवार की देर शाम राजस्व की टीम ने मौके पर जाकर नाप कराई। मामला हल नहीं हो सका। वहीं गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने सोमवार रात सपा नेता समेत चार नामजद लोगों पर एससी एसटी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया। मंगलवार को सपा नेता समेत तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अखिलेश यादव के साथ जिला सचिव सुरेश पाल (फाइल फोटो)

अखिलेश यादव के साथ जिला सचिव सुरेश पाल (फाइल फोटो)

एक बीघा जमीन पर सपा नेता का कब्जा
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र मनोहरपुर गांव की रहने वाली मूर्ति देवी पत्नी भागीरथ ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री कार्यालय के बाहर तेल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया था। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बचा लिया। पूछताछ में जानकारी हुई की मूर्ति देवी की गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में एक बीघा जमीन है।

महिला ने की थी आत्मदाह की कोशिश
जिस पर दबंग माफिया सुरेश पाल, जितेंद्र निषाद, बबलू जबरन कब्जे कर रखा है। इसको लेकर कई बार उन्नाव के राजस्व विभाग को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लखनऊ में आत्मदाह की सूचना मिलते ही उन्नाव के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। राजस्व की टीम में हरिहरपुर गांव पहुंचकर जमीन की पैमाइश की और देर रात गंगा घाट कोतवाली में सपा के महासचिव सुरेश पाल समेत चारों लोगों पर आईपीसी 147, 148, 448, 452, 323, 504, 506, SC/ST एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार हुए तीनों पर एससी, एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार हुए तीनों पर एससी, एससी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

गंगा घाट कोतवाली पुलिस ने शातिर अपराधी सपा नेता सुरेश पाल समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद उन्नाव में हड़कंप मचा हुआ है।

सपा नेता पर दर्ज है गैर जनपद में भी मुकदमा
मूल रूप से गंगा घाट थाना क्षेत्र के देवारा कला गांव के निवासी सपा नेता सुरेश पाल पर उन्नाव कानपुर समेत अन्य जनपदों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमा धोखाधड़ी मारपीट जान से मारने की धमकी समेत अन्य गंभीर धाराओं में पंजीकृत हैं।

बांगरमऊ से लड़े थे विधानसभा का उपचुनाव
सुरेश पाल उन्नाव में वर्ष 2020 में हुए विधानसभा के उपचुनाव में सपा से विधायकी लड़े थे। जिसमें उनके हार हुई थी, इसके पहले यह उन्नाव में ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here