बाँदा21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बांदा में सड़क हादसे में युवक की मौत
बांदा में युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो अपने बेटे के जन्मदिन के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटा हुआ था। किसी काम से बाइक से जाते वक्त उसकी टक्कर ई-रिक्शे से हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्चरी में रखवा दिया है।
पीछे से मारी ई-रिक्शा ने टक्कर
जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं चौराहे पर बिजली खेड़ा निवासी राजेंद्र(40) अपने भतीजे मुन्ना(25) के साथ मंगलवार की रात 11 बजे जन्मदिन के कार्यक्रम का सामान लेने बाजार गए हुए थे। रास्ते में एक तेज रफ्तार ई-रिक्शे ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
भतीजे के भी हालत गंभीर
स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां राजेंद्र की मौत हो गई। जबकि मुन्ना का इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी है।