इंदौर गौरव उत्सव में मनोज मुंतशिर बने देवी अहिल्या पर संवाद किया, श्रेया ने सुनाए पुरसुकून गीत | Manoj Muntashir spoke on Goddess Ahilya in Indore Gaurav Utsav, Shreya recited beautiful songs

0
154

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Manoj Muntashir Spoke On Goddess Ahilya In Indore Gaurav Utsav, Shreya Recited Beautiful Songs

इंदौर2 मिनट पहले

इंदौर गौरव उत्सव की आखिरी शाम श्रेया घोषाल की गायकी और मनोज मुंतशिर की रोशनख़याली से महक रही थी। श्रेया की पुरसुकून गायकी और मनोज के ओजपूर्ण वक्तव्य ने इस उत्सव का गौरव बढ़ा दिया। मंच पर पहले आए मनोज मुंतशिर। चंद पंक्तियों में कैसे समेटें उनकी कही हर बात को… हर हर्फ़ उनकी रोशनख़याली का, ख़ाकसारी का सबूत दे रहा था। उन्हें सुनने का इंतज़ार और ऊबाऊ औपचारिकताएं खल रहीइ थीं, लेकिन मनोज ने आकर वह सब समेट लिया जो उन्हें सुनने की बेकली में मुंतशिर हो रहा था। क्या कुछ न था उनकी बतकही में। विवेकानंद की विनम्रता… प्राचीन भारत में स्त्रियों के प्रति सम्मान और देश के लिए मर मिटने वाले वीरों की कहानी… ज़रा सी देर तें मनोज यह सब समेट लाए और ऐसा नहीं कि इतिहास में दर्ज ये बातें पहले सुनी नहीं, पर मनोज मुंतशिर से यह सब सुनना सुकूनभरा था..

आखिरी बार कब कहा था मां से कि तुमसे प्रेम है मनोज ने शुरुआत की मां अहिल्या पर संवाद से। कहा – लंबे समय इंदौर का राजकाज संभालने वाली मां अहिल्यादेवी होलकर कैसी विलक्षण स्त्री थीं। अपनी काव्यात्मक शैली में उन्होंने अहिल्यादेवी की न्यायप्रियता, नियमों की सख़्ती और प्रजा के लिए वात्सल्य जैसे गुणों का सुंदर बखान किया। उन्होंने कहा कि जब दुनिया में स्त्रियों को वोट देने का भी अधिकार नहीं था, तब भारतवर्ष के इस शहर पर मां अहिल्या शासन कर रही थीं। मां अहिल्या के प्रसंग के साथ ही उन्होंने वर्तमान समाज में मां की उपेक्षा को भी मार्मिकता से रेखांकित किया। बोले – छोड़िए अपनी व्यस्तताएं और आज अभी मां को फोन लगाकर कहिए आप उससे कितना प्रेम करते हैं। बात कीजिए उनसे। निहारिए मां को कुछ देर…आपके पास बहुत वक्त होगा पर उसके पास नहीं है। वे बोले – बहुत मसरूफ हो तुम समझता हूं, घर दफ्तर कारोबार और थोड़ी फुर्सत मिली तो दोस्त यार/ ज़िन्दगी पहियों पर भागती है, ठहर के ये सोचने का वक्त कहाँ है कि माँ आज भी तुम्हारे इन्तजार में जागती है। मनोज ओजस्वी बोलते हैं और हॉल शोज़ में छा जाते हैं, लेकिन यहां वह रसायन बना नहीं।

श्रेया बेहद सुरीली पर नहीं जमा वह रंग मनोज के बाद मंच पर आईं श्रेया। दीवानी मैं दीवानी, मस्तानी हो गई.. गीत से एंट्री ली और फिर बहारा, गंगूबाई, शुक्रान अल्लाह जैसे गीत सुनाए। श्रेया लाइव शो में भी बेहद सुरीली हैं लेकिन श्रेया की जिस मिठास के सुननेवाले कायल हैं, वह इस महफिल में नदारद रही। कोई गीत वह असर नहीं कर रहा था जिसकी श्रेया के गीतों से उम्मीद की जाती है। हां उनके साथ आए साज़िंदे दर्जेदार कलाकार लग रहे थे। हर गीत, बहुत अच्छा था। इतना कसा हुऔ

शिवराज और कैलाश की जुगलबंदी… गाया – नदिया चले, चले रे धारा… तुझको चलना होगा… या शिवराज के सुर में कैलाश ने मिलाए सुर… श्रेया घोषाल की मौजूदगी में गाया “तुझको चलना होगा…’ गौरव उत्सव में श्रेया घोषाल ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह और कैलाश विजयवर्गीय ने भी गीत सुनाया… एक दूसरे से सुर में सुर मिलाते हुए दोनों ने मन्नाडे का गाया गीत – नदिया चले चले रे धारा, तुझको चलना होगा…तुझको चलना होगा…’ सुनाया। शुरुआत सीएम ने की और अंतरे से पहले कहा कैलाश जी भी सुर मिलाएं। कैलाश विजयवर्गीय तुरंत मंच पर पहुंचे और दोनों पूरा गीत साथ गाया। गाने के शौकीन कैलाश विजयवर्गीय का मन एक गीत से नहीं भरा। मंच से उतरते-उतरे वे पलटे और श्रेया घोषाल के पास पहुंच कर एक दो गीत और गाने की बात कहने लगे। तब मनोज पटेल व गौरव रणदिवे मंच पर आए और फिर वे शिवराज और को मंच से नीचे लाए।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here