इंटरनेशनल फाइनेंशियल चुनौतियों पर होगी चर्चा; 100 के लगभग डेलिगेट्स होंगे शामिल | International financial challenges will be discussed; Around 100 delegates will be involved

0
58

चंडीगढ़एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

चंडीगढ़ में आज से G20 इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर वर्किंग ग्रुप की 2 दिवसीय मीटिंग शुरु होगी। इंटरनेशनल फाइनेंशियल आर्किटेक्चर को मजबूत करने की दिशा में यह अहम मीटिंग है। विभिन्न देशों द्वारा इस दिशा में झेली जा रही चुनौतियों पर भी चर्चा होगी। G20 मेंबर देशों के प्रतिनिधि, आमंत्रित देशों के प्रतिनिधि समेत बुलाई गई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि इस दो दिवसीय मीटिंग में शामिल होंगे। इनकी संख्या लगभग 100 रहेगी। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस इस मीटिंग का उद्घाटन करेंगे।

वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस मीटिंग को आगे बढ़ाएंगे। वहीं फ्रांस और कोरिया भी इसमें शामिल होंगे। आज मीटिंग के साथ ही G20 का एक और इवेंट ‘सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसिज़: आपुरचुनिटिज़ एंड चैलेंजिस’ भी चलेगा। बता दें कि G20 के तहत वर्किंग ग्रुप की मार्च, जून और सितंबर में भी मीटिंग होंगी।

विदेशी मेहमानों पर लाखों का खर्च
G20 को लेकर विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए चंडीगढ़ को पूरी तरह सजाया गया है। चंडीगढ़ प्रशासन और नगर निगम ने शहर की ब्यूटीफिकेशन और सजावट पर लगभग 30 लाख रुपए खर्च किए हैं। वहीं कई पर्यटक स्थलों पर रैनोवेशन का काम भी किया गया है। डेलिगेट्स को शहर के फाइव स्टार होटल्स में ठहराया गया है। इन VIP गेस्ट को लाने और छोड़ने के लिए 72 SUVs हायर की गई हैं।

पर्यटक स्थलों पर सैर होगी
फॉरेन डेलिगेट्स को शहर के मशहूर पर्यटक स्थलों पर भी घुमाने का प्रोग्राम है। इनमें रॉक गार्डन, सुखना लेक, रोज और कैपिटल कंप्लैक्स अहम हैं। इसके लिए विदेशी भाषाओं के जानकार गाइड्स की भी मदद ली जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here