इंजन में मवेशी फंसने से हुआ हादसा, कानपुर- फर्रुखाबाद रेल रूट बाधित | Cattle stuck in engine, accident occurred, Kanpur-Farrukhabad rail route disrupted. Kanpur

0
185

कानपुर9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चौबेपुर रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह सुबह करीब 4:30 बजे मथुरा जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसा इंजन में मवेशी टकराने से हुआ। घटना के चलते कानपुर- फर्रुखाबाद रूट पर कई ट्रेनें बाधित हो गई। करीब एक दर्जन ट्रेनें आसपास के स्टेशनों पर रोक दी गई।

रूट नंबर-1 पर हुआ हादसा

कानपुर-फर्रुखाबाद रेल रूट पर सुबह बड़ा हादसा होते बचा। मथुरा जा रही रेलवे मालगाड़ी के दो डिब्बे चौबेपुर स्टेशन के पास बेपटरी हो गए। रूट पर ट्रेन के डिब्बे बेपटरी होने की सूचना पर सेक्शन इंजीनियर सहित अन्य अफसर तथा कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों तरफ कासन लेकर ट्रेनों को रोका गया। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। हादसा रूट नंबर-1 पर हुआ। इस वजह से काफी दूर तक रेलवे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। वहां मरम्मत कार्य जारी था।

ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर रोका गया

हादसे की वजह से कानपुर-फर्रुखाबाद रूट की एक दर्जन ट्रेनों को चौबेपुर के आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रोक दिया गया। एक ट्रेन बर्रराजपुर स्टेशन तो अन्य ट्रेनों को मंधना स्टेशन के पास खड़ा किया गया। इसके अलावा मंधना स्टेशन पर कासगंज पैसेंजर और चौबेपुर स्टेशन पर छपरा एक्सप्रेस कई घंटे तक ख़डी रही l

पांच सौ मीटर तक रेल रूट हुआ खराब

हदसा मालगाड़ी के इंजन में मवेशी फंसने से हुआ है। मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होने से कुछ डिब्बों के ब्रेक शू टूट कर नीचे गिर गए। चालक के मालगाड़ी को सुरक्षित ले जाने के प्रयास में पांच सौ मीटर तक का रेल रूट खराब हो गया जिसे ठीक करने का कार्य शुरू किया गया है। अभी तक वहां मरम्मत कार्य जारी था।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here