आर्थिक तंगी के चलते विवाह में आ रहा था संकट, दानवीरों ने किया सहयोग | There was a crisis in the marriage due to financial constraints, the donors cooperated

0
212

औरैया43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

औरैया में एक विचित्र पहल सेवा समिति ने आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटी की शादी के लिए मदद की। पिता ने बेटी की शादी तो तय कर दी, लेकिन व्यवस्था करने में आफत सामने थी। तब दानवीरों से उसने गुहार लगाई तो सभी ने पहुंचकर मदद की। अब बेटी का विवाह धूमधाम से हो सकेगा।

खेती किसानी करता है परिवार

बीसलपुर निवासी राजाराम व उनकी पत्नी मीरा खेती किसानी करके जीवन यापन करते हैं। बेटी स्नेहलता का विवाह का कानपुर देहात से तय लर दिया। 28 मई को बारात आनी थी, लेकिन पिता शादी का इंतजाम नहीं जुटा पाया। उन्होंने औरैया नगर के प्रमुख समाजसेवी संगठन विचित्र पहल, सम्मानित सदस्यों से सहयोग की अपील की थी। समिति के सदस्यों ने दानवीरों के सहयोग से संग्रह मदद विवाह दिवस से पूर्व फूलमती मंदिर, औरैया में जरूरतमंद स्नेहलता को बुलाकर साड़ी, कपड़े, प्रेशर कुकर, सीलिंग फैन, प्रेस, स्टील के बर्तन, चांदी के बिछिया, पुडिंग सेट, श्रंगार सामग्री आदि गृह उपयोगी वस्तुएं व आर्थिक मदद भेंट की।

जरूरतमंद लोगों की मदद करने में शाखा के सदस्यों को भी हृदय से आत्मिक आनन्द की अनुभूति होती है।

जरूरतमंद लोगों की मदद करने में शाखा के सदस्यों को भी हृदय से आत्मिक आनन्द की अनुभूति होती है।

मुफलिसी में जी रहा है परिवार

समिति द्वारा भरपूर सहयोग पाकर परिवारीजनों ने राहत महसूस की, मौजूद लोगों ने जरूरतमंदों के लिए समिति द्वारा चलाए जा रहे जनहित कार्य की सराहना की। समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर वास्तविक जरूरतमंद लोगों की मदद करने में समिति का सदैव योगदान रहा है। जरूरतमंद लोगों की मदद करने में शाखा के सदस्यों को भी हृदय से आत्मिक आनन्द की अनुभूति होती है।

53 आर्थिक रूप से कमजोर को दी गई

समिति द्वारा अब तक शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की 53 आर्थिक रूप से कमजोर जरूरतमंद लड़कियों के विवाह में भरपूर मदद की जा चुकी है। जरूरतमंदों के लिए यह जनहित की सेवा अनवरत जारी रहेगी। कार्यक्रम में विशेष सहयोगी दानवीर फूलमती मंदिर कमेटी के संरक्षक पप्पू भैया (तंबाकू वाले), मंदिर के सेवादार नारायण दुबे व अवध नारायण मिश्रा सभासद छैया त्रिपाठी, आदित्य पोरवाल, कपिल गुप्ता, मनीष पुरवार हीरू, मोहित अग्रवाल लकी, रानू पोरवाल, संजय अग्रवाल, अखिलेश पोरवाल, व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, राकेश गुप्ता (बैंक वाले), आनन्द गुप्ता डाबर, महिला शाखा तुलसी की प्रभारी बबिता, संरक्षक मीरा गुप्ता, शांती गुप्ता, अनीता पोरवाल, शशी गुप्ता, प्रीती, नीलम पोरवाल, , सीता पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here