मैनपुरी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। जहां जनपद स्तर पर चिन्हित टॉप टेन लुटेरों का सरगना पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हो गया। लुटेरे से तमंचा कारतूस मोटरसाइकिल आदि बरामद हुआ है पुलिस ने लिखा पढ़ी कर शातिर को सलाखों के पीछे भेज दिया है। हालांकि लुटेरे का बड़ा आपराधिक इतिहास है। हालांकि शातिर की लगभग 32 से 34 वर्ष की उम्र को देखते हुए लुटेरे पर जनपद और आसपास के जनपदों में लगभग 35 से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
सीओ सिटी विजयपाल सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया। कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव का निवासी बलराज उर्फ बल्ला एक शातिर लुटेरा है जिसकी कोतवाली में हिस्ट्रीशीटर खुली है। कोतवाली में इसके खिलाफ काफी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके साथ ही इटावा औरैया फिरोजाबाद से भी आपराधिक इतिहास मिला है। जिसके चलते यह जनपद की टॉप टेन सूची के प्रथम स्थान पर है।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर करहल रोड स्थित आवास विकास के पास होने की सूचना पर घेराबंदी कर ललकारा तो बाइक पर सबार बलराम ने भागने की कोशिश की है बाइक फिसल कर गिर गई। तो पुलिसकर्मियों ने बिना समय गवाएं आरोपी को घेर कर गिरफ्तार कर लिया। बलराम के पास तमंचा कारतूस लूटी हुई मोटरसाइकिल बरामद की गई है। सीओ सिटी ने बताया शातिर बलराम द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति की जांच की जा रही है गैंगस्टर की कार्रवाई कर संपत्ति को कुर्क किया जाएगा।