- Hindi News
- Local
- Haryana
- Faridabad
- The Accused Appointed Municipal Corporation’s XEN Got Interim Bail, Will Have To Cooperate In The Investigation, Other Accused Also Out Of Grip
फरीदाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सोमवार को थी सुनवाई, अन्य आराेपियों को भी इस आधार पर जमानत मिलने के आसार।
नगर निगम में हुए 50 करोड़ घोटाले में आरोपी बनाए गए एक्सईएन रमन शर्मा को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें 15 दिन की अंतरिम जमानत देते हुए जांच में सहयोग करने को कहा है। माना जा रहा है कि अब स्टेट विजिलेंस रमन शर्मा को नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए बुला सकती है। वहीं दूसरी ओर हैरानी की बात यह है कि विजिलेंस टीम आरोपी ठेकेदार सतवीर सिंह, चीफ इंजीनियर डीआर भास्कर को गिरफ्तार करने के बाद अन्य आरोपियों को भी अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि विजिलेंस एक्सईएन रमन शर्मा को अग्रिम जमानत मिलने का इंतजार कर रही थी।
बता दें कि घोटाले में आरोपी बनाए गए रमन शर्मा ने पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर रखी थी। सोमवार को सुनवाई हुई। सूत्रों ने बताया कि कोर्ट ने 15 दिनों की अंतरिम जमानत मंजूर कर लिया और आरोपी को जांच में सहयोग करने को कहा है। उधर विजिलेंस सूत्रों का कहना है कि अब जल्द ही रमन शर्मा को नोटिस भेजकर उन्हें जांच के लिए कभी भी बुलाया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि रमन शर्मा की जमानत के आधार पर अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल सकता है। इस मामले में जॉइन डायरेक्टर दीपक थापर, जेई दीपक, क्लर्क प्रदीप और पंकज के खिलाफ भी विजिलेंस ने केस दर्ज किया है। लेकिन एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उक्त आराेपियों को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। इस मामले में विजिलेंस के एडिशनल एसपी अनिल कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।