आमिर खान को है मलाल, बोले- ‘मैं खुदगर्ज था, ऑडियंस को जीतने में परिवार को वक्त ही नहीं दे सका’

0
150

मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से बॉलीवुड में मशहूर एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्मों में अपने दमदार किरदारों के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्होंने ये खुद स्वीकार किया कि कोरोना काल (Corona period) में उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि वह अपनी करियर बनाने के चक्कर में काफी खुदगर्ज रहे ( Aamir Khan says I was selfish) और अपने बच्चों और परिवार को ही वक्त नहीं दे सके. उन्हें ये एहसास हुआ कि भले वह एक एक्टर के रूप में हिट हो गए हो लेकिन एक पिता, पति और बेटे के रूप में फ्लॉप रहे.

आमिर खान (Aamir Khan) ने हाल ही अपनी पर्सनल जिंदगी की जद्दोजहद से लेकर फिल्मी सफर तक पर खुलकर बात की. उन्होंने पैरेंटिंग के बारे में अपनी राय (Aamir Khan on parenting) रखते हुए बताया कि सालों बाद उन्हें ये एहसास होता है कि आखिर उन्होंने क्या गलती की.

परिवार को वक्त ने देने का है मलाल
आमिर खान हाल ही में एबीपी के एक समिट में पहुंचे, जहां उन्होंने ये स्वीकार किया है कि कोरोना काल में उन्होंने ये महसूस किया कि वह अपने बच्चों के लिए अच्छे पिता साबित नहीं हो सके. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कहा कि मैं अपनी जिंदगी जी रहा था और अपनी सपनों के पीछे दौड़ लगा रहा था. इस जर्नी में जो मेरे अजीज और अपने हैं कहीं, न कहीं मैंने उनको वक्त नहीं दे सका.

काश मैं अच्छा पिता बन पाता: आमिर खान
बेटी सारा का जिक्र करते हुए आमिर कहा कि मेरी बेटी जब छोटी थी तब उसे मेरी जरूरत रही होगी, लेकिन मैं उसके साथ नहीं था. मुझे अपने साथियों के सपनों और डर के बारे में पता था, लेकिन अपने बच्चों के बारे में नहीं. काश मुझे कोई अच्छा पिता बनना सिखा देता. उन्होंने कहा कि मैं ऑडियंस को जीतने में लगा रहा, मैं इतने सालों में खुदगर्ज रहा सिर्फ अपने बारे में सोच रहा था, लेकिन अब मुझे इस बात एहसास हो गया है अब मैं उन्हें वक्त देता हूं.

 ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो मिस्टर परफेक्शनिस्ट जल्द ही फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आएंगे. फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एक बार फिर उनके साथ करीना कपूर खान नजर आने वाली हैं. इन दिनों वह फिल्म को फाइनल टच देने में बिजी हैं.

Tags: Aamir khan

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here