- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- On The Lines Of Anand’s Super 30, Bhopal Will Be Ready For The First Time, SI’s Super 50 And PSC’s Super 30 Batch
भोपाल11 मिनट पहलेलेखक: विशाल त्रिपाठी
- कॉपी लिंक

सालभर तक बगैर फीस के 7 तरह की ट्रेनिंग। इनसाइड प्रदीप मिश्रा
- प्रदेशभर से आने वाले छात्रों को केवल अपने रहने-खाने का इंतजाम करना होगा
- दोनों बैच में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को 26 जून को एक एंट्रेंस टेस्ट देना होगा, बिना फीस मिलेगी 7 तरह की ट्रेनिंग
पटना में सुपर-30 बैच तैयार करने वाले आनंद सर को तो आपको याद ही होंगे…! ठीक उसी अंदाज में पुलिस मुख्यालय की क्वेश्चन डॉक्यूमेंट (क्यूडी) शाखा के डीएसपी प्रदीप मिश्रा भी अब भोपाल में सब इंस्पेक्टर के लिए सुपर-50 और पीएससी के लिए सुपर-30 बैच तैयार कर रहे हैं। आनंद सर की तरह यहां भी फिजिकल ट्रेनिंग, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, लाइब्रेरी, जिम, इंटरव्यू और नैतिक शिक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को तैयार करने का जिम्मा दो एसपी, तीन एएसपी, दो डीएसपी और एक रिटायर्ड डीएसपी ने संभाला है।
प्रदेशभर से आने वाले छात्रों को केवल अपने रहने-खाने का इंतजाम करना होगा। इन दोनों बैच में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को 26 जून को एक एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। प्रदीप ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मदिन पर 23 जनवरी 2011 को जय हिंद शिक्षा संस्थान की शुरुआत की थी। फिलहाल ये संस्थान डिपो चौराहा स्थित रेड क्लिप स्कूल परिसर में संचालित होता है। इस क्लासरूम में गुडमॉर्निंग या नमस्ते नहीं, बल्कि जय हिंद का अभिवादन किया जाता है। अभी भी यहां आधे बच्चे बगैर भुगतान दिए ही पढ़ रहे हैं। बाकी बच्चों से भी थोड़ी फीस इसलिए ली जा रही है, ताकि बिल्डिंग का किराया और उनके लिए जरूरी उपकरण या सिलेबस का खर्च निकाला जा सके।
सालभर तक बगैर फीस के 7 तरह की ट्रेनिंग
सिलेक्ट हुए बच्चों को इस संस्थान में सात तरह की अलग-अलग ट्रेनिंग बगैर कोई फीस लिए दी जाएगी। इनमें फिजिकल, ट्यूशन, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, लाइब्रेरी, जिम, इंटरव्यू की तैयारी और नैतिक शिक्षा की तैयारी करवाई जाएगी।
पहले साहित्यिक शैली और नॉलेज पता करेंगे
प्रदीप ने बताया कि सुपर-50 और सुपर-30 बैच शुरू करने से पहले उम्मीदवारों का एंट्रेंस टेस्ट देना होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन रहेंगे, जिनसे उनके बेसिक नॉलेज का अंदाजा लगाया जाएगा। साथ ही निबंध लेखन भी करवाया जाएगा, ताकि उनकी साहित्यिक शैली के बारे में पता लग सके। इसके बाद उनका इंटरव्यू होगा। ये इंटरव्यू एसपी ईओडब्ल्यू राजेश कुमार मिश्र, एसपी लोकायुक्त भोपाल मनु व्यास, एएसपी समीर यादव, एएसपी मोहिंदर कंवर, एआईजी इरमिन शाह, डीएसपी ऋतुराज शुक्ला और रिटायर्ड डीएसपी शरद दुबे लेंगे। सिलेक्ट हुए उम्मीदवारों की ये अफसर स्पेशल क्लास भी लिया करेंगे।
केबीसी में 25 लाख रुपए जीत चुके हैं प्रदीप
बीएससी (पीसीएम), पीजी डिप्लोमा इन क्वेश्चन डॉक्यूमेंट कर चुके प्रदीप वर्ष 2011 में केबीसी में 25 लाख रुपए जीत चुके हैं। तीन साल बाद वे इसी शो के एक्सपर्ट पैनल के सदस्य भी रहे। जय हिंद शिक्षा संस्थान में पढ़े 214 बच्चे इन दिनों सरकारी नौकरियों में हैं। इनमें 100 से ज्यादा सिपाही, 35 एसआई, 19 पटवारी, 20 जेल प्रहरी, 20 क्लर्क और 11 वनरक्षक भी शामिल हैं।