आधी रात में जमकर बरसे बादल, किसानों ने भजनों पर नृत्य कर किया स्वागत | Clouds rained heavily in the middle of the night, farmers welcomed by dancing on hymns

0
240

मंदसौर44 मिनट पहले

मंदसौर में प्री मानसून की पहली बारिश की दस्तक रात 3:15 बजे हुई। प्री मानसून की इस बारिश ने जिले के कई इलाकों को भीगा दिया। देर रात जिले में 30 मिनट बारिश हुई इसमे 2.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। तेज हवाओं और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ अचानक बारिश शुरू हुई तो कृषि उपज मंडियों में रखी फसल गीली हो गई। प्री मानसून से हुई बारिश से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। मंडी में उपज लेकर कतार में खड़े किसान अचानक हुई बारिश से झूम उठे और नृत्य कर खुशी का इजहार किया।

जिले में 20 मई मौसम में परिवर्तन हुआ ग्राम पिछले 4 दिनों से तेज हवाएं चल रही है। तेज हवाओं ने गर्मी से राहत दी तो देर रात बारिश में ठंडक घोल दी। मंदसौर शहर सहित जिले के कई इलाकों में देर रात झमाझम बारिश हुई । जिले में प्री मानसून की पहली बारिश की दस्तक के साथ ही अब फिर से मौसम में परिवर्तन आया है।

बारिश आते ही बत्ती गुल हुई

जिले में विद्युत विभाग द्वारा बीते 1 माह से मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती की जा रही थी । बारिश से पहले किए मेंटेनेंस कार्य की पोल प्री मानसून की पहली बारिश में ही खोल कर रख दी। बारिश शुरू होते ही बिजली बंद हो गई तो बारिश थमने के एक घंटे तक बिजली बंद ही रही । ऐसे में पहली बारिश के साथ बिजली कटौती से लोगों को दोहरी परेशानी झेलना पड़ी।

देर रात यहां हुई बारिश

  1. मंदसौर- 6.0 mm
  2. सुवासरा- 3.0 mm
  3. गरोठ- 4.8 mm
  4. भानपुरा- 2.0 mm
  5. मल्हारगढ़- 3.0 mm
  6. संजीत- 4.0 mm
  7. कयामपुर- 5.0 mm

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here