नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2022 (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स (आरआर बनाम आरसीबी, क्वालिफायर 2) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। आरसीबी से रजत पाटीदारी (रजत पाटीदार) ने सर्वाधिक 58 रन बनाए। पाटीदार ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 42 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के लगाए। रजत ने इस दौरान एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज की। पाटीदार आईपीएल प्लेऑफ/नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
28 साल के रजत पाटीदार ने एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ नाबाद 112 रनों की पारी खेली थी। इसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए पाटीदार ने इस मैच में भी शानदार अर्धशतक जमाया था. पाटीदार ने प्लेऑफ में कुल 170 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और मुरली विजय के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें:RCB vs RR: विराट कोहली का समय बना यह गेंदबाज, पुरानी कमजोरी पर वार कर दूसरी बार किया शिकार
साहा फिलहाल गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2014 में प्लेऑफ में कुल 156 रन बनाए थे, जबकि 2012 में मुरली विजय ने भी 156 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर हैं। वार्नर आईपीएल के 15वें संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। उन्होंने साल 2016 में 190 रन बनाए थे। इसके अलावा रजत एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। सुरेश रैना ने रजत से पहले यह कारनामा किया था।
इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आरसीबी की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 9 के कुल स्कोर पर विराट कोहली का विकेट गंवा दिया। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रजत पाटीदार ने पारी की कमान संभाली। डु प्लेसिस 25 रन बनाकर आउट हुए जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 24 रन का योगदान दिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए मशहूर तेज गेंदबाज कृष्णा और ओबेद मैककॉय ने बराबर तीन विकेट लिए।
ब्रेकिंग न्यूज सबसे पहले हिंदी न्यूज़18 हिंदी में पढ़ें | आज की ताजा खबरें, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी समाचार वेबसाइट News18 हिंदी |
टैग: आईपीएल, आईपीएल 2022, आईपीएल प्लेऑफ, राजस्थान रॉयल्स, आरसीबी, आरसीबी बनाम आरआर, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
पहले प्रकाशित : मई 27, 2022, 21:37 IST