Ladki Ka Video: संगीत एक ऐसी भाषा है जो सीमाओं को पार करके भी लोगों को एक साथ लाती है. इसका सबूत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा एक वीडियो है. इसमें गिलगित-बाल्टिस्तान की एक लड़की को आशा भोंसले के मशहूर गाने आंखों की मस्ती में खूबसूरती से गुनगुनाते हुए देखा जा सकता है. इस गाने को एक्ट्रेस रेखा और फारूक शेख पर फिल्माया गया था. शहरयार ने इस गीत को लिखा और कई लोगों के दिलों में जगह बना ली, जबकि खैय्याम ने इसे कंपोज किया था.
वीडियो को इंस्टाग्राम पेज All Gilgit पर शेयर किया गया था. वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन में लिखा है, ‘पहाड़ों की एक लड़की, जिसकी आवाज एकदम सुरीली है.’ वीडियो में गाना गा रही लड़की का नाम नूरिमा रेहान है. वह वादियों की खूबसूरती में एक बहुत ही सुरीली गीत को बहुत ही अच्छी तरीके से गा रही है. उनकी आवाज़ ने दर्शकों और नेटिज़न्स को मंत्रमुग्ध कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Girl, Viral video news, Viral Video on Social Media
FIRST PUBLISHED : February 01, 2023, 11:11 IST