अवैध औद्योगिक इकाईयाें पर शिकंजा कसने की तैयारी, डीसी बोले, नियमित की जाए मॉनिटरिंग, प्रदूषण फैलाने वालों पर हो कार्रवाई | Preparation to tighten the noose on illegal industrial units, DC said, monitoring should be done regularly, action should be taken against those who spread pollution

0
44

  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Faridabad
  • Preparation To Tighten The Noose On Illegal Industrial Units, DC Said, Monitoring Should Be Done Regularly, Action Should Be Taken Against Those Who Spread Pollution

फरीदाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में लंबित केसों की समीक्षा कर रहे थे डीसी, कार्रवाई करने के लिए पुलिस की मदद लेने के निर्देश। - Dainik Bhaskar

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में लंबित केसों की समीक्षा कर रहे थे डीसी, कार्रवाई करने के लिए पुलिस की मदद लेने के निर्देश।

शहर के अलग अलग हिस्सों में अवैध रूप से चलने वाली औद्योगिक इकाईयांे पर शिकंजा कसने की प्रशासन ने तैयारी की है। इनमें उन औद्योगिक इकाईयों को चिन्हित किया जाएगा जो प्रदूषण फैला रही हैं। चाहे वायु प्रदूषण हो या फिर जल। इसके लिए अधिकारी फील्ड में उतरकर जांच करेंगे। यह आदेश डीसी विक्रम सिंह ने दिए हैं। वह बुधवार को सेक्टर 12 लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ एनजीटी के लंबित केसों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशों के अनुसार जिले में चल रही अवैध औद्योगिक इकाईयों की जांच करें। खासकर किसी भी प्रकार का प्रदूषण फैलाने वाली इकाईयां। बैठक में कुल 15 एजेंडा रखे गए थे। डीसी ने अवैध उद्योगों की समस्या व उनकी ट्रैकिंग तथा ट्रेसिंग के विषय में पुलिस विभाग व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके बिजली कनेक्शन के माध्यम से धर-पकड़ करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा अगर कोई अवैध इकाई किसी रेंटल जगह पर चल रही है तो मकान मालिक से भी पूछताछ की जाए। उन्होंने कहा कि अवैध इकाइयों की ट्रैकिंग के लिए निरंतर छापेमारी होनी चाहिए। इसमें किसी प्रकार का पक्षपात नहीं होना चाहिए। अन्यथा संबंधित अधिकारी खुद जिम्मेदार होंगे। बैठक में एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बडखल पंकज सेतिया, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम इंदरजीत कुलड़िया, एडीए नैना वशिष्ट सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here