अलीगढ़ में पुलिस ने ऑनलाइन सेंधमारी करने वाला गैंग किय पंजीकृत, 10 आरोपी किए नामजद | Police register online burglary gang in Aligarh, 10 accused named

0
120

अलीगढ़40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
एसएसपी के आदेश पर बन्नादेवी पुलिस ने 11 अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई - Dainik Bhaskar

एसएसपी के आदेश पर बन्नादेवी पुलिस ने 11 अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाई

अलीगढ़ में अपराधियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को बन्नादेवी पुलिस ने ऑनलाइन परीक्षाओं में सेंधमारी करके नकल कराने वाला गैंग पंजीकृत किया है और 11 आरोपियों को इसमें नामजद भी किया है। यह गैंग D-84/2022 नाम से जाना जाएगा।

पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत सभी 11 अपराधियों पर गैंग पंजीकृत किया है। जिसके बाद इन सभी पर अब ताउम्र पुलिस की नजर रहेगी। इस गैंग D-84/2022 को मोहन सिंह का गैंग के नाम से जाना जाएगा। मोहन सिंह इसका गैंगलीडर है।

अलीगढ़ में एसटीएफ ने कार्रवाई कर पकड़े थे आरोपी

यूपी टैट जैसी विभिन्न परीक्षाओं में नकल कराने वाला गैंग अलीगढ़ में सक्रिय था। इन्होंने बन्नादेवी थाने के नजदीक एक मकान में अपना अड्‌डा बना रखा था और यहीं से आसपास के सेंटरों के कंप्यूटर हैक करके अभ्यर्थियों को नकल कराते थे। मेरठ एसटीएफ ने लोकल पुलिस को साथ लेते हुए छापेमारी की थी और आरोपियों को गिरफ्तार किया था।

इसके बाद इनके पास से कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व विभिन्न चीजें बरामद हुई थी। जिसके बाद एसएसपी ने ऑनलाइन परीक्षाओं में सेंधमारी कर नकल कराने में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ एनएसए, हिस्ट्रीशीट, गैंगस्टर, जब्तीकरण व गैंग पंजीकृत कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने विशेष निगरानी रखने के लिए 11 नकल माफियाओं के खिलाफ गैंग पंजीकृत किया है।

आगरा, मथुरा, उत्तराखंड के आरोप भी हैं शामिल

परीक्षा में सेंधमारी करने वाले जिन 11 अपराधियों का गैंग पंजीकृत किया है, इसमें अलीगढ़ के साथ ही आगरा, मथुरा व उत्तराखंड के अपराधी भी शामिल हैं। अलीगढ़ में मुकदमा दर्ज करने के बाद सभी संबंधित जिलों में आरोपियों की सूचना भेजी जा रही है।

पुलिस ने गैंग D-84/2022 मोहन सिंह का गैंग पंजीकृत किया है। इसमें गैंगलीडर मोहन सिंह पुत्र सरमन सिंह निवासी ग्राम जमुना नगर (नेरा) थाना बल्देव, मथुरा और वर्तमान पता एफ-6 बलदेव आशियाना थाना सिकन्दरा आगरा है।

वहीं सदस्यों में भूरा उर्फ रोहित पुत्र सत्यवीर सिंह निवासी मदीना कॉलोनी थाना गभाना, योगेन्द्र सिंह पुत्र उदयवीर सिंह उर्फ उदय सिंह निवासी नरायनपुर थाना खैर, प्रदीप पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी नरायनपुर थाना खैर, दीपक उर्फ जीतू पुत्र दिलीप सिंह निवासी सुरक्षा विहार थाना बन्नादेवी, राजवीर सिंह पुत्र प्रेमपाल सिंह निवासी गायत्री नगर खैर बाईपास थाना बन्नादेवी, हिमांशु कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी कोटा मुरादनगर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार (उत्तराखण्ड), योगी चौधरी उर्फ योगेश पुत्र उदयवीर सिंह उर्फ उदय सिंह निवासी नरायनपुर थाना खैर, कुलदीप पुत्र सतपाल सिंह निवासी नरायनपुर थाना खैर, उमेश पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी निवासी नरायनपुर थाना खैर, बिट्टू भारती पुत्र सरमन सिंह निवासी जमुना नगर (नेरा) थाना बलदेव मथुरा के नाम गैंग पंजीकृत हुआ है।

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि इससे पहले भी विभिन्न अपराधियों के खिलाफ एनएसए, हिस्ट्रीशीट और गैंगस्टर की कार्रवाई की जा चुकी है। आगे भी विभिन्न मामलों में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे अपराधों पर रोक लगाई जा सके।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here