तिवाउने। पश्चिम अफ्रीकी देश सेनेगल में बड़ा हादसा हो गया है. तिवाउने में एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई. समाचार एजेंसी एएफपी ने सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सैल के हवाले से ये जानकारी दी है.
राष्ट्रपति मैकी सैल के हवाले से कहा गया, “मैंने अभी-अभी एक बेहद दुखद और निराशाजनक खबर सुनी. तिवाउने के एक सार्वजनिक अस्पताल में नवजात विभाग में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है.”
राष्ट्रपति सैल ने कहा, ‘ये हादसा देर रात हुआ. मैं मासूमों की माताओं और उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.’
सेनेगल के राजनेता डीओप सी के अनुसार, यह त्रासदी तिवाउने के परिवहन केंद्र में मामे अब्दौ अजीज सी दबाख अस्पताल में हुई थी. आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.
प्रशासन का कहना है कि वह आग लगने की वजहों की जांच कर रही है. प्रशासन यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि आखिर आग कहां से उठी.
सेनेगल के इतिहास में यह अबतक की सबसे बड़ी आग लगने की घटना में से एक है. पिछले साल भी सेनेगल में एक अस्पताल के नियोनेटल वार्ड में आग लग गई थी, जिसमे 4 बच्चों की मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
पहले प्रकाशित : 26 मई 2022, 06:59 IST