फरीदाबाद4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सीएम फ्लाइंग की छापेमारी में की गई कार्रवाई, दर्जनों मोहर व दस्तावेज बरामद।
सीएफ फ्लाइंग की टीम ने शुक्रवार को तिगांव भतौला रोड स्थित देव कांप्लेक्स में स्थित एक कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) में छापा फर्जी तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड व श्रम कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बनाने वाले कारोबार का भंडाफोड कर एक युवक को हिरासत में लिया है। उसके पास से भारी संख्या में अधिकारियों, पार्षदों और विधायकों के मोहर बरामद हुई है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सीएम फ्लाइंग के डिप्टी एसपी राजेश चेची ने बताया कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ता को सूचना मिली कि गुलाब सिंह पुत्र धन सिंह निवासी राजा गार्डन गोपी कॉलोनी ओल्ड फरीदाबाद द्वारा भतोला- तिगांव रोड पर करण देव कंपलेक्स में नेट प्वाइंट के नाम से एक कॉमन सर्विस सेंटर खोला हुआ है उनके द्वारा स्थानीय निगम पार्षद, विधायक, जिला शिक्षा अधिकारी आदि की मोहर का उपयोग करके फर्जी दस्तावेज तैयार करते हुए आधार कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड आदि तैयार किए जाते हैं। जब इस कॉमन सर्विस सेंटर पर छापेमारी की गई तो यहां विभिन्न अधिकारियों तथा राजनेताओं की 6 मोहर मिली। इन मोहर का उपयोग कुछ दस्तावेजों पर किया हुआ मिला इनके द्वारा फर्जी दस्तावेजों पर इन मोहरों का उपयोग करते हुए नागरिकों के आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाने से सम्बंधित दस्तावेज तैयार किये जाते है। स्थानीय पुलिस ने मौके से तुषार पुत्र दिनेश निवासी गांव जवां जिला फरीदाबाद को हिरासत में लेकर मौके से बरामद मोहर, फर्जी दस्तावेज तथा कम्प्यूटर उपकरणों को जब्त कर लिया गया है। अारोपी से पूछताछ की जा रही है।