आज कल बॉलीवुड में म्यूजिक वीडियो (Music Video) का बहुत बड़ा स्कोप है. गाने को फिल्मों के गीत की तरह फिल्माया जा रहा है. ऐसा ही एक खूबसूरत गाने का वीडियो जल्द आने वाला है जिसका नाम है “जरा रुक जाना बताऊं तुम्हें”. यह एक सॉफ्ट रोमांटिक सॉन्ग है, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. फिलहाल इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है और यह गाना बहुत जल्द ही रिलीज होने को तैयार है.
द दर्पण फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रहे म्यूजिक वीडियो के निर्माता निर्देशक जीएम दियाली हैं. इसके वीडियो में जीएम दियाली के साथ दीपिका छेत्री नजर आएंगी.

निर्माता निर्देशक और एक्टर जीएम दियाली अपने इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
गाने के डीओपी रतन बिस्वा, असिस्टेंट डायरेक्टर सबीन मीजर हैं. वहीं, इस गाने के संगीतकार विक्रम सिंह और सिंगर जीएम दीयाली ही हैं.

यह गाना बहुत जल्द ही रिलीज होने को तैयार है.
निर्माता निर्देशक और एक्टर जीएम दियाली अपने इस गाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने बताया कि गाने के बोल काफी दिल छू लेने वाले हैं. “जरा रुक जाना बताऊं तुम्हें कह दो न जो है ज़ुबां पे”. इसका वीडियो कमाल का शूट हुआ है और उम्मीद है कि दर्शक दीपिका के साथ मेरी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पसंद करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: New song
FIRST PUBLISHED : May 30, 2022, 23:48 IST