गोंडा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गोंडा में तीन नाबालिग बच्चों को बाइक सीखना मंहगा पड़ गया। तीनों बच्चे एक ही बाइक पर सवार होकर, तेजी के साथ बाइक लेकर निकले और मोड़ पर अनियंत्रित होकर नहर की पुलिया से टकरा कर सुखी नहर में जा गिरे। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बाइक सीखने निकले थे तीनों
शहर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा सोनी निवासी 3 नाबालिग प्रदीप, मनीष, दीपक घर से बाइक मांगकर सीखने के लिए निकले थे। थोड़ा सीखने के बाद प्रदीप बाइक चलाने लगा। बाइक पर दीपक और मनीष भी सवार थे। काफी तेज रफ्तार से चलाने से बाइक अनियंत्रित होकर सूखी नहर में गिर गई। जिससे मौके पर दो की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूखी नहर में बाइक गिरने से तीनों नाबालिग गंभीर रूप से घायल हो गए। दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मोड़ पर अनियंत्रित हुए थे बाइक सवार
सूचना पर लोगों ने तीनों को जिला अस्पताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक चला रहे प्रदीप काफी तेज रफ्तार से था। तभी अचानक मझवा के पास एक मोड़ आ गया। जहां वह बाइक मोड़ने को लेकर अनियंत्रित हो गए। जिससे उनकी बाइक नहर की पुलिया से टकराते हुए तीनों लड़के नहर में जा गिरे। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने दीपक और मनीष को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल दीपक को अस्पताल में भर्ती किया गया है।